बेमेतरा

तीन कृषि केंद्रों का निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित…

CG News: बेमेतरा जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, डायवर्सन, जमाखोरी, अधिक कीमत पर बेचने, अमानक एवं नकली उर्वरकों के व्यापार को रोकने के लिए कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
तीन कृषि केंद्रों का निरीक्षण(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, डायवर्सन, जमाखोरी, अधिक कीमत पर बेचने, अमानक एवं नकली उर्वरकों के व्यापार को रोकने के लिए कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने 20 जून, 8 एवं 10 जुलाई को तीन कृषि केन्द्रों मेसर्स बीके कृषि केन्द्र ग्राम बैजी, मेसर्स अर्जुन कृषि केन्द्र, ग्राम सिंघौरी एवं मेसर्स वैदिक कृषि केन्द्र ग्राम बैजी, का औचक निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें

CG Suspended News: युक्तियुक्तकरण के बाद पदभार संभालने में लापरवाही, 4 शिक्षक निलंबित…

CG News: तीन कृषि केंद्रों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रय में अनियमितताएं पाई गईं। इस पर संबंधित कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किन्तु प्राप्त उत्तर संतोषजनक नहीं पाए गए। फलस्वरूप उर्वरक निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि बेमेतरा ने तीनों केन्द्रों के उर्वरक प्राधिकर पत्र को निलंबित करने की अनुशंसा की।

अनुशंसा के आधार पर मोरखंज डुडसेना, प्राधिकृत अधिकारी सह उप संचालक कृषि, जिला बेमेतरा ने मे. बी.के. कृषि केन्द्र ग्राम बैजी, मे. अर्जुन कृषि केन्द्र ग्राम सिंघौरी एवं मे. वैदिक कृषि केन्द्र ग्राम बैजी का उर्वरक प्राधिकर पत्र 15 दिवस के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उक्त केन्द्र किसी भी प्रकार से उर्वरकों का भंडारण एवं विक्रय नहीं कर सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Published on:
18 Jul 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर