Lightning Death: जिले में हो रही लगातार झमाझम बारिश एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गई। खेत में काम कर रहे एक दंपति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
Lightning Death: साजा ब्लॉक के ग्राम चेचानमेटा में खेत में काम कर रहे एक दंपती भूपेन्द्र साहू (23 वर्ष) व ज्योति साहू (21 वर्ष) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। तीन माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों पति पत्नी खेत में टमाटर लगाने गए थे। अचानक तेज बारिश होने पर खेत के झोपड़ी में चले गए। उसी समय तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
Lightning Death: मृतक के पिता माघो साहू बारिश थमने के बाद जब खेत पहुंचे तो बहू बेटे नहीं दिखे। दोनों को तालाशते हुए झोपड़ी में गए तो दोनों को अचेत पड़े देखकर आवाक रह गए। उन्होंनेे गांव के लोगों को मोबाइल से फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद गांव के लोग व परिवार वाले मौके पर पहुंचे। हिला डुला कर देखे तो दोनों की सांसे थम चुकी थी। दोनों के शरीर में आकाशीय बिजली से जलने के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।