CG News: तीर्थ यात्री अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे सीधे उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला-बेमेतरा कार्यालय में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
CG News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत अब जिले के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को भी पवित्र तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।
इच्छुक पात्र तीर्थ यात्री अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे सीधे उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला-बेमेतरा कार्यालय में भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक निर्धारित है।