CG News: कभी भी इसमें आवागमन बाधित हो सकता है। पांच साल से ब्रिज का विभाग निरीक्षण कर रहा है। इस वर्ष बजट में भेजा भी गया लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।
CG News: नवागढ़ बेमेतरा मार्ग में हाफ नदी पर सत्तर की दशक में बना ब्रिज आयुगत बीमारी से जूझ रहा है। सरिया लटकने लगे हैं, प्लास्टर साथ छोड़ दिए हैं। कभी भी इसमें आवागमन बाधित हो सकता है। पांच साल से ब्रिज का विभाग निरीक्षण कर रहा है। इस वर्ष बजट में भेजा भी गया लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।
ब्रिज की स्थिति को तीन दिन पूर्व देखने वाले एसडीओ पीडब्ल्यूडी रमेश शर्मा ने बताया कि ब्रिज में मरमत की तत्काल आवश्यकता है। इसके साथ-साथ नए ब्रिज निर्माण आवश्यक है। ब्रिज विभाग के अधिकारी मौका देखकर पहले ही जा चुके हैं। आवागमन में बाधा न आए इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा।