बेमेतरा

CG News: कभी भी गिर सकता है हाफ नदी में बना ब्रिज, प्लास्टर भी गिर रहे, विभाग मरमत करने गंभीर नहीं,

CG News: कभी भी इसमें आवागमन बाधित हो सकता है। पांच साल से ब्रिज का विभाग निरीक्षण कर रहा है। इस वर्ष बजट में भेजा भी गया लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।

less than 1 minute read
Aug 23, 2025
हाफ नदी में बना ब्रिज (Photo Patrika)

CG News: नवागढ़ बेमेतरा मार्ग में हाफ नदी पर सत्तर की दशक में बना ब्रिज आयुगत बीमारी से जूझ रहा है। सरिया लटकने लगे हैं, प्लास्टर साथ छोड़ दिए हैं। कभी भी इसमें आवागमन बाधित हो सकता है। पांच साल से ब्रिज का विभाग निरीक्षण कर रहा है। इस वर्ष बजट में भेजा भी गया लेकिन स्वीकृति नहीं मिली।

ब्रिज की स्थिति को तीन दिन पूर्व देखने वाले एसडीओ पीडब्ल्यूडी रमेश शर्मा ने बताया कि ब्रिज में मरमत की तत्काल आवश्यकता है। इसके साथ-साथ नए ब्रिज निर्माण आवश्यक है। ब्रिज विभाग के अधिकारी मौका देखकर पहले ही जा चुके हैं। आवागमन में बाधा न आए इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

मायके आई महिला ने महानदी में लगाई छलांग! ब्रिज पर मिली स्कूटी और दुपट्टा… 2 माह की है बेटी

Published on:
23 Aug 2025 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर