character certificate: मध्य प्रदेश के बैतूल में प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर लाल स्याही से अभद्र टिप्पणी लिखी थी।
character certificate: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस की एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र (कैरेक्टर सर्टिफिकेट) पर पुलिस ने लाल स्याही से लिख दिया कि 'आवेदक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बार-बार शिकायत करने का आदी है।' इस अमर्यादित टिप्पणी के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया।
आठनेर थाना क्षेत्र में रहने वाले रूपेश देशमुख ने पुलिस से अपना चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया था। जब प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिला, तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। इस शिकायत से नाराज पुलिसकर्मियों ने जब प्रमाण पत्र जारी किया, तो उस पर लाल स्याही से विवादित टिप्पणी लिख दी। उन्होंने कैरेक्टर सर्टिफिकेट में लिख दिया कि रूपेश आदतन शिकायतकर्ता है।
जब रूपेश को यह प्रमाण पत्र मिला तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झरिया ने प्रमाण पत्र जारी करने वाले हेड कांस्टेबल बलराम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) की देखरेख करने वाले कांस्टेबल विप्लव को निलंबित कर दिया। रूपेश देशमुख ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और उन्हें अपने कार्यालय में यह प्रमाण पत्र जमा कराना था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इससे पहले उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
इस मामले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी। रुपेश को नया चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।