8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के शहर के लिए 547 करोड़ की बड़ी योजना, सरकार को भेजा प्रस्ताव

Proposal of a big scheme of 547 crores for Scindia's city sent to the government न केवल प्रदेश का बड़ा और ऐतिहासिक शहर है बल्कि यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह नगर भी है।

2 min read
Google source verification
Proposal of a big scheme of 547 crores for Scindia's city sent to the government

Proposal of a big scheme of 547 crores for Scindia's city sent to the government

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ी योजना बनाई गई है। इस संबंध में शहर के नगर निगम NagarNigam ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। निगम ने स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी बहाने के लिए शासन को यह प्रस्ताव भेजा है। 547 करोड़ के इस प्रस्ताव में अति आवश्यक कार्य बताते हुए शासन से राशि मांगी गई है। स्वर्ण रेखा की स्वच्छता को लेकर हाईकोर्ट कई बार सरकार और निगम को फटकार लगा चुका है। ग्वालियर न केवल प्रदेश का बड़ा और ऐतिहासिक शहर है बल्कि यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह नगर भी है।

ग्वालियर नगर निगम ने स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी बहाने के लिए 547 करोड़ रुपए की जरूरत बताते हुए इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। अब शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही स्वर्ण रेखा नदी में कार्य कराया जाएगा।

हाईकोर्ट द्वारा स्वर्ण रेखा के मामले में निगम अफसरों को फटकार के साथ ही कार्य की प्लानिंग देने के लिए कहा गया था। इस पर निगम ने प्लानिंग दी थी। स्वर्ण रेखा नदी को लेकर शुक्रवार को निगम आयुक्त संघप्रिय ने निगम अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान आयुक्त ने स्वर्ण रेखा के किनारे जाली व ग्रिल का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की बारात में थिरके कई नेता, उप राष्ट्रपति, गडकरी, योगी भी पहुंचे

निगम आयुक्त संघप्रिय ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ समन्वय कर तीन किमी तक ग्रिल व जाली लगाने का कार्य तेजी के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण रेखा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें कोई कचरा न डाल पाए। स्वर्ण रेखा को साफ रखने की जो प्लानिंग बनाई गई है, उसका पालन ध्यान से कराया जाए।

हाईकोर्ट ने लगाई कई बार फटकार
स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी बहाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर कोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई करते हुए नगर निगम, स्मार्ट सिटी, जिला प्रशासन, डब्ल्यूआरटी सहित अन्य विभागों से रिपोर्ट व प्लानिंग मांगी जा रही है। हाईकोर्ट द्वारा इस संबंध में अफसरों को कई बार फटकार लगाई गई। निगम ने प्लानिंग भी दी, लेकिन राशि नहीं होने से कार्य करना मुश्किल था।

अब नगर निगम ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में स्वर्ण रेखा नदी में 20 किमी ट्रंक लाइन, जलालपुर पर 45 एमएलडी का एसटीपी प्लांट बनाने, 470 किमी की नई पाइप लाइन डाले जाने, 19256 सीवरेज मेन हॉल और 50 हजार से अधिक सीवरेज के कनेक्शन देने की बात कही गई है।

ग्वालियर नगर निगम द्वारा राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव में बताया है कि स्वर्ण रेखा कार्य के लिए हमें 547 करोड़ की जरूरत है। यह अति आवश्यक है जिससे स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी बहाया जा सकेगा।