9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिद्धि की सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान

Riddhi Jain wedding pics कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं। यहीं से एक दूसरे के प्रति प्यार उपजा जोकि समय के साथ परवान चढ़ता गया।

2 min read
Google source verification
Riddhi Jain wedding pics

Riddhi Jain wedding pics

एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान आज यानि 14 फरवरी को रिद्धि जैन के साथ विवाह बंधन में बंध रहे हैं। इस वैवाहिक समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान की बहू रिद्धि जैन Riddhi Jain भोपाल के इंद्रमल जैन के बेटे संदीप जैन की पुत्री हैं। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं। यहीं से एक दूसरे के प्रति प्यार उपजा जोकि समय के साथ परवान चढ़ता गया।

रिद्धि जैन का परिवार कई दशकों से भोपाल में रह रहा है और राजधानी के सबसे संस्कारित और सम्मानित परिवारों में माना जाता है। परिजन बताते हैं कि कुणाल सिंह को रिद्धि की खूबसूरती ने लुभाया। हाईप्रोफाइल फैमिली की होने के बावजूद रिद्धि शुरु से सादगी पसंद रहीं हैं जिससे शिवराज सिंह चौहान खासे प्रभावित हैं। यही वजह है कि बेटे कुणाल चौहान की रिद्धि से शादी की बात पर वे तुरंत सहमत हो गए।

कुणाल सिंह चौहान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय चौहान है। 14 जून को जन्मे कुणाल सिंह चौहान 28 वर्ष के हैं। बड़े भाई कार्तिकेय जहां राजनीति में सक्रिय हैं और पिता का कामकाज संभालते हैं वहीं कुणाल को राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं है। कुणालसिंह पारिवारिक खेती-बाड़ी संभालते हैं और उनका अपना डेयरी का भी बिजनेस है।

कुणाल सिंह चौहान की रिद्धि जैन से शादी पिछले साल 21 मई को तय हुई थी। इस कार्यक्रम को बहुत गोपनीय रखा गया। कार्यक्रम के फोटो वायरल होने के पहले, दो दिनों तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी थी।

शादी तय होने के बाद कुणाल सिंह चौहान की छोटी सी प्रेम कहानी Shivraj Singh Chouhan Son Love Story सामने आई थी। कुणाल और रिद्धि जैन Riddhi Jain अमेरिका के एक ही स्कूल में पढ़े। स्कूल में ही दोनों के बीच प्रेम का अंकुर फूट गया था और फिर ये नजदीकियां कभी कम नहीं हुईं। कुणाल, रिद्धि की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे।

भोपाल लौटने पर दोनों की शादी की चर्चा होने लगी थी। कुणाल सिंह और रिद्धि जैन ने अपनी प्रेम कहानी को सुखद मोड़ देकर शादी करने का फैसला लिया। दोनों परिवारों ने भी इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।