22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GIS 2025: मध्य प्रदेश में 9100 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव, इन क्षेत्रों में बढ़ेगा रोजगार

Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS 2025) से पहले बड़ी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कंपनी ने राज्य में 9100 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Feb 15, 2025

Shri Tech Data Limited proposed an investment of Rs 9100 crore before Global Investor Summit 2025 in mp

Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS 2025) के आयोजन से पहले एक बड़ी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कंपनी 'श्री टेक डेटा लिमिटेड' (Shri Tech Data Limited) ने राज्य में निवेश 9100 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कंपनी के सीईओ विजय आनंद ने मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस निवेश से इंदौर, सागर और उज्जैन में नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इससे प्रदेश में डिजिटल और ग्रीन एनर्जी क्रांति को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं को नए रोजगार के मौके मिलेंगे।

मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए बढ़िया मौका

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब देश के सबसे अच्छे निवेश वाले राज्यों में शामिल हो गया है। यहां का मजबूत बुनियादी ढांचा (Infrastructure), सरल नीतियां और अच्छा औद्योगिक माहौल देश-विदेश की कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है।

यह भी पढ़े- GIS 2025 में देशी-विदेशी मेहमानों को मिलेगा नायाब यादगार तोहफा

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर हुई बातचीत

  • इंदौर में 4000 करोड़ रूपए की लागत से बड़ा डेटा सेंटर बनेगा।
  • सागर के बीना में 3000 करोड़ रूपए में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट तैयार होगा।
  • उज्जैन में 600 करोड़ रूपए की लागत से सौर ऊर्जा यूनिट बनेगी।
  • उज्जैन में ही बिजली ट्रांसमिशन और वितरण के लिए 1500 करोड़ रूपए का निवेश होगा।

यह भी पढ़े- GIS 2025: भोपाल आएंगे अंबानी-अडानी सहित कई बड़े उद्योगपति

तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा प्रदेश

श्री टेक डेटा लिमिटेड के सीईओ विजय आनंद ने बताया कि यह निवेश मध्यप्रदेश में तकनीकी और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएग। इससे स्टार्टअप्स और स्थानीय युवाओं को भी नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सरकार से परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए नीति समर्थन, भूमि आवंटन और अन्य जरूरी सहयोग देने की अपील की।