27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GIS 2025 में देशी-विदेशी मेहमानों को मिलेगा यादगार तोहफा, ‘इंडियन मोनालिसा’

GIS 2025 Indian Monalisa: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमानों को यादगार और खास नायाब तोहफा, मोहक मुस्कान वाली इंडियन मोनालिसा की प्रतिमा, जानें क्यों है खास क्या है इसका रहस्य

less than 1 minute read
Google source verification
GIS 2025 Indian Monalisa

GIS 2025 Indian Monalisa

GIS 2025 Indian Monalisa: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमानों को यादगार और खास नायाब तोहफा भी दिया जाएगा। उन्हें मोहक मुस्कान वाली शाल भंजिका की प्रतिकृति दी जाएगी। इंडियन मोनालिसा के नाम से देशभर में ख्यात शाल भंजिका की कीमत अनमोल है। यह प्रतिमा 10वीं सदी में विदिशा के पास ग्यारसपुर से मिली थी।

70 मेहमानों को की जाएगी भेंट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में आने वाले 70 बड़े देशी विदेशी मेहमानों को पीएम मोदी इंडियन मोनालिसा कहीं जाने वाली शाल-भंजिका की पत्थर की प्रतिकृति भेंट करेंगे। जिसकी मंद मंद मुस्कान सभी मेहमानों के दिल में एमपी की छवि को हमेशा हमेशा के लिए अंकित कर देगी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राह्रश्वत अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा की 15 सदस्यीय टीम 70 प्रतिकृतियों का निर्माण करने में जुटी हुई है। इसे ग्वालियर के रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर में ग्वालियर ङ्क्षमट स्टोन से बनाया जा रहा है।

10वीं शताब्दी की है प्रतिमा

शाल-भंजिका की प्रतिमा महिला के शारीरिक सौंदर्य और मुस्कान की अप्रतिम उदाहरण है। 10वीं शताब्दी की यह पत्थर की मूर्ति विदिशा के पास ग्यारसपुर गांव में खुदाई के दौरान मिली थी। मूर्ति में महिला के चेहरे पर स्पष्ट मुस्कान है। इस अद्वितीय मुस्कान के कारण इसे इंडियन मोनालिसा कहा जाता है। खंडित प्रतिमा ग्वालियर की गुजरी महल संग्रहालय में संरक्षित है। इस प्रतिमा में महिला ऐसे अधोवस्त्र पहने दिखाई देती है कि आज के आधुनिक समाज में भी वह संभव नहीं लगता। इसे वृक्ष देवी भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें: टीचर ने किया बैड टच, छेड़छाड़, शिक्षक को पीटते हुए थाने ले गई स्टूडेंट, छात्राओं किया हंगामा