30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर ने किया बैड टच, शिक्षक को पीटते हुए थाने ले गई कॉलेज स्टूडेंट

Indore Crime News: एमपी के इंदौर का मामला, कॉलेज स्टूडेंट ने खेल शिक्षक पर लगाया आरोप, पीटते हुए थाने ले गई छात्रा, अन्य छात्राओं ने कॉलेज में किया हंगामा...

2 min read
Google source verification
Student Molested Case Indore

Student Molested Case Indore: छेड़छाड़ कर ने वाला शिक्षक रामेंद्र सिंह तोमर (61) (इनसेट)

Indore Crime News: एक कॉलेज छात्रा ने खेल शिक्षक पर स्पोर्टस रूम में बुलाकर पहले वेलेंटाइन डे विश करने और इसके बाद बैड टच व छेड़छाड़ का आरोप लगाया। छात्रा सोमवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कॉलेज आई और शिक्षक को पीटते हुए थाने लेकर पहुंची। काफी संख्या में छात्राएं थाना परिसर में एकत्रित हो गईं। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी थाना परिसर पहुंचे और समझाइश देकर छात्राओं को शांत किया। बाद में छात्रा की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने आरोपी रामेंद्र सिंह तोमर (61) को गिरफ्तार किया।

यहां पढ़ें पूरा मामला

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मुताबिक, आरोपी ने 15 फरवरी को छात्रा को अपने कक्ष में बुलाया और वेलेंटाइन डे विश करने के बाद बैड टच और छेड़छाड़ की। घबराई छात्रा वहां से भाग निकली। बाद में छात्रा ने अपनी सहेलियों को इसकी जानकारी दी। छात्राओं का आरोप है कि पहले शिक्षक की हरकतों के बारे में फैकल्टी को जानकारी दी, जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो हिंदू संगठन के लोगों को बताया।

सोमवार दोपहर छात्राएं और संगठन के लोग कॉलेज पहुंचे और आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद थाने ले गए और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। एसीपी सिंह ने बताया, आरोपी करीब 12 साल से खेल शिक्षक के रूप में कॉलेज में पदस्थ है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि पहले भी शिक्षक छेड़छाड़ की हरकतें कई स्टूडेंट्स के साथ कर चुका है। एसीपी धुर्वे ने बताया कि छात्राओं के इस तरह की छेड़छाड़ के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

कॉलेज प्रशासन पहुंचा थाने घटना के बाद कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुधीर सक्सेना थाने पहुंचे। उनका कहना था कि छात्राओं ने कोई लिखित शिकायत नहीं की थी। कॉलेज में गौरव दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। तभी हंगामे की आवाज आई। देखा तो पता चला कि खेल शिक्षक को कुछ छात्राओं के साथ लड़के पीट रहे हैं। छात्रा शिकायत करती तो मामले में कॉलेज प्रबंधन आरोपी के खिलाफ एशन लेता। अब इस मामले में कॉलेज के प्रशासनिक स्तर से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दो मंजिला घर भवन में भीषण आग, भाजपा पार्षद का कार्यालय जलकर खाक