बेतुल

MP में 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें, सफर हो जाएगा तेज

MP News: चिचोंडा-मुलताई सेक्शन में तीसरी रेल लाइन पर 130 किमी रफ्तार का सफल ट्रायल हुआ। अब ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म होगी, सफर होगा तेज और सुगम।

2 min read
Dec 27, 2025
Chichonda-Multai third railway line speed trial (फोटो- सेंट्रल रेलवे आधिकारिक फेसबुक पेज)

Railway Line Speed Trial:बैतूल में चिचोंडा-मुलताई तृतीय रेल लाइन (Chichonda-Multai third railway line) पर शुक्रवार को 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेलवे ट्रैक का ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ाते हुए 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक ले जाया गया। इस दौरान रेलवे की सभी विंगों के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। (MP News)

ये भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया की 300 करोड़ की सौगात, 30 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज

तीसरी रेल लाइन का ट्रायल रन

ट्रायल सफल रहा है। रेलवे सेफ्टी ऑफ कमिश्नर द्वारा ट्रायल सफल होने का सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा इटारसी-नागपुर तृतीय लाइन परियोजना (Itarsi-Nagpur third railway line) के अंतर्गत चिचोंडा-मुलताई के बीच निर्मित 15.26 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) लंबी तीसरी रेल लाइन पर शुक्रवार को स्पीड ट्रायल किया गया।

यह ट्रायल मुख्य आयुक्त रेल संरक्षा (सीआरएस) के विशेष निरीक्षण के अंतर्गत किया गया, जिसे परियोजना की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्पीड ट्रायल के दौरान रेल लाइन पर निर्धारित गति से ट्रेन चलाकर ट्रैक की मजबूती, संरक्षा मानको, सिग्नलिंग व्यवस्था, ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) एवं दूरसंचार प्रणाली की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सभी तकनीकी पहलुओं को संतोषजनक पाया गया।

एक ओवर ब्रिज, 25 छोटे पुल

चिचोंडा-मुलताई तृतीय लाइन खंड का निर्माण आधुनिक तकनीक एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप किया गया है। इस खंड में एक रोड ओवर ब्रिज, 25 लघु पुल, जिनमें एक लिमिटेड हाइट सबवे शामिल है, का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही लेवल क्रॉसिंग क्रमांक-265 का प्रावधान किया है। वहीं, मूलताई रेलवे स्टेशन के यार्ड का पुनर्गठन भी किया गया है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी। तृतीय लाइन के शुरू होने से इस व्यस्त रेल मार्ग पर ट्रेनों की समयपालन क्षमता में सुधार होगा।

मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के आवागमन को गति मिलेगी तथा भविष्य की बढ़ती यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी। मध्य रेलवे का नागपुर मंडल रेल नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए कार्य कर रहा है। परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, तेज रेल सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

ट्रेक पर आवागमन होगा सुगम

तीसरी लाइन की टेस्टिंग के बाद अब रेल यात्री और गुड शह की ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रुकना नहीं पड़ेगा। ट्रैक पर ट्रेनों के होने की वजह से कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकना पड़ता था। अब तीसरी लाइन के बन जाने और इसके शुरू होने से ट्रेने निकल सकेगी और समय की बचत होगी। (MP News)

ये भी पढ़ें

भोपाल भेजी ‘सीक्रेट’ रिपोर्ट, CM और केंद्रीय मंत्री को दिया फेक ‘बाघ प्रिंट गमछा’

Published on:
27 Dec 2025 10:01 am
Also Read
View All

अगली खबर