Kaun Banega Crorepati 16:: केबीसी के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी बंटी वाडिवा हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब रहे, आज बंटी एक करोड़ का सवाल अटैम्पट करेंगे.....
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 का लेटेस्ट एपिसोड लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेटेस्ट एपिसोड में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से आदिवासी कंटेस्ट बंटी वाडिवा तमाम मुश्किलों से जूझते हुए हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे। लेटेस्ट एपिसोड "फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट" सेगमेंट के साथ शुरू हुआ जिसमें बंटी ने बाजी मार ली हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की कर ली।
बंटी अपनी दृढ़ता और ज्ञान के माध्यम से हॉटसीट पर पहुंचने में कामयाब रहे। खेल के दौरान एक सवाल के जवाब में बंटी ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की तारीफ भी की।
बंटी के घर में टेलीविजन नहीं था, उन्हें 2016 में जानकार से आए कॉल से केबीसी के बारे में पता चला। उन्होंने शो में जाने का संकल्प लेते हुए तैयारी की।
बंटी ने मेजबान अमिताभ बच्चन से अनुरोध किया कि वह सुपर सवाल - दुगनास्त्र बोनस की जीत का चेक खुद उनके पिता को सौंपें। इस पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाई।
बंटी ने बताया, मेरी कोचिंग फीस 11 हजार रुपए थी। मेरे पिता और मां ने मेरे ट्यूशन के लिए कर्ज तक लिया ताकि खेतीबाड़ी की जिंदगी से दूर रहूं और अपने लिए बेहतर राह खोजूं। बंटी ने कहा, भले ही हम एक छोटे समुदाय से आते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हमारा ज्ञान बड़े बदलाव ला सकता है।
बता दें कि बंटी वाडिवा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में एक करोड़ के सवाल को फेस कर रहे हैं। आदिवासी वर्ग से आने वाले अल्प आय वर्ग के बंटी ने कहा, मैं अपने खाते में केवल 260 रुपए लेकर मुंबई आया था। अब जीते हुए पैसे से मैं अपने पिता का कर्ज चुकाऊंगा।
बंटी वाडिवा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में बंटी से बिग बी 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछते दिख रहे हैं। अब वो 1 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।