उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उंज थाना क्षेत्र के मुगरहा गांव का है, जहां तेज बारिश के दौरान घर की छत पर बैठी महिला बिजली की चपेट में आ गई। महिला का शरीर बुरी तरह झुलस गया था, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।
मृतका की पहचान सरजू प्रसाद बिंद की पत्नी चिरौंजी देवी के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने कच्चे मकान की छप्पर पर बैठी थीं। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और महिला सीधे उसकी चपेट में आ गई।
परिजन और गांव के लोग तुरंत उन्हें डीघ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिरौंजी देवी पांच बेटों और एक बेटी की मां थीं, जिनमें से एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे से परिवार और गांव में गहरा शोक है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के प्रधान संतोष सरोज ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है, ताकि परिवार को संकट के समय राहत मिल सके।