भरतपुर जिले बयाना उपखंड के गांव नगला सिंघाड़ा की घटना, फेफड़ों, आंतों और हाथों में गंभीर चोटें आईं, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले बयाना उपखंड के गांव नगला सिंघाड़ा में सांड के हमले से एक ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सांड ने महिला को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। हमले में इंद्रा देवी के रीढ़ की हड्डी, फेफड़ों, आंतों और हाथों में गंभीर चोटें आईं तथा मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 15 मई की सुबह इंद्रा देवी (47) पत्नी किशन सिंह खेतों में जैविक खाद डालने का कार्य कर रही थीं। इसी दौरान एक आवारा सांड खेत में आ गया और इंद्रा देवी पर हमला कर दिया। सांड ने इंद्रा देवी को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। हमले में इंद्रा देवी के रीढ़ की हड्डी, फेफड़ों, आंतों और हाथों में गंभीर चोटें आईं तथा मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन इंद्रा को बयाना उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इंद्रा का पिछले पंद्रह दिनों तक उपचार चला। अंत में उसकी मौत हो गई।
इंद्रा देवी की मृत्यु से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।