भरतपुर

Bharatpur : गैंगस्टर विनोद पथैना के ससुर ने किया सुसाइड, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

Bharatpur Crime : भरतपुर से बड़ी न्यूज। जेल में बंद गैंगस्टर विनोद पथैना के ससुर की एक दिन पहले मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप।

less than 1 minute read
गैंगस्टर विनोद पथैना (इनसेट में)। फाइल फोटो पत्रिका

Bharatpur Crime : भरतपुर जेल में बंद गैंगस्टर विनोद पथैना के ससुर की एक दिन पहले मौत हो गई। अब परिजनों ने पुलिस पर 20 लाख रुपए मांगने के कारण अवसाद में मौत का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि पुलिस की धमकी से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया है। पुलिस ने घर आकर 20 लाख रुपए की डिमांड की थी और नहीं देने पर उनके दोनों बेटों को बंद कर करने की धमकी दी थी। इसके बाद वे डिप्रेशन में आ गए और फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

ये भी पढ़ें

Banswara Crime : शिक्षिका लीला और आरोपी महिपाल में था प्रगाढ़ प्रेम संबंध, फिर क्यों की हत्या, चप्पे-चप्पे में ढूंढ़ रहे 100 पुलिस जवान

14 जून को गैंगस्टर विनोद पथैना उर्फ पहलवान गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 14 जून को दौसा पुलिस की स्पेशल टीम ने 65 लाख की डकैती करने वाले गैंगस्टर विनोद पथैना उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पर 20 लाख रुपए मांगने के आरोप

एक जुलाई को परिजनों के अनुसार देर रात 10 बजे दौसा पुलिस उनके घर पहुंची। दो जुलाई की दोपहर 1 बजे विनोद के ससुर घर के कमरे में पंखे से हुक से लटके मिले। तीन जुलाई को परिजनों ने पुलिस पर 20 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए।

चिकसाना पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं आई

भरतपुर के चिकसाना स्थित चक दौलतपुर में विनोद पथैना के ससुर शक्तिवीर रहते थे। इधर, चिकसाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि चक दौलतपुर गांव में व्यक्ति ने सुसाइड कर ली है। हमने अपनी तरफ से जानकारी जुटाई तो मालूम चला कि इस मामले की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। परिजनों ने भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : प्रेत का भय दिखाकर युवती से ठगे 18 लाख रुपए, जयपुर से फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह गिरफ्तार

Updated on:
09 Jul 2025 05:34 pm
Published on:
04 Jul 2025 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर