भरतपुर

Bharatpur की भाईचारा गैंग, भाई ने बहन के साथ मिलकर बनाई टीम और कर दिया बड़ा खेल…

Brother-Sister Gang Arrested In Bharatpur: पुलिस ने बताया कि सुमन इस गैंग को उन लोगों के बारे में जानकारी देती थी जिन्हें टारगेट करना था। महिला होने के कारण किसी को शक भी नहीं होता था।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
Bharatpur Police Arrest Gang, Photo - Patrika

Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में ज्वेलर पर फायरिंग कर नकदी व जेवर लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार रात मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकाला। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर टीम का स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि 27 अगस्त की शाम सालाबाद रेलवे फाटक के पास ज्वेलर पिंटू सोनी से 80 हजार रुपए और जेवर लूटे गए थे। घटना के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। यूपी पुलिस की मदद से चार आरोपियों श्यामवीर सिंह, उसकी बहन सुमन, आसिफ उर्फ आरिफ और राजकुमार को पकड़ा गया। श्यामवीर पहले भी बयाना के साहिल जैन हत्याकांड में शामिल रह चुका है और जेल से छूटने के बाद नई गैंग बनाकर ज्वेलर्स को निशाना बना रहा था।

पुलिस ने आरोपियों से दो देसी कट्टे, जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर, लोहे की रॉड, सात मोबाइल और चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। व्यापारी से लूटी गई कुछ नकदी व जेवर भी पुलिस ने वापस हासिल कर लिए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को बापर्दा रखते हुए मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकाला। चारों आरोपी घायल होने के कारण लाठियों के सहारे चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि भरतपुर में यूपी की इस गैंग के बारे में कुछ और वारदातें करने के बारे में भी जानकारी मिली है। पुराने केसेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुमन इस गैंग को उन लोगों के बारे में जानकारी देती थी जिन्हें टारगेट करना था। महिला होने के कारण किसी को शक भी नहीं होता था।

ये भी पढ़ें

पापा… मैं आखिरी बार केक काटना चाहती हूं… 27 साल की जिंदादिल ‘पीहू’ की आखिरी इच्छा, डेथ बेड पर काटा केक और…

Published on:
11 Sept 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर