भरतपुर

भरतपुर नगर निगम की बल्ले-बल्ले, 2 छोटी दुकानों की बिक्री से मिले करोड़ों रुपए

Bharatpur News : भरतपुर में जमीन के भावों ने खाया ताव। जिस वजह से भरतपुर नगर निगम की बल्ले-बल्ले हो गई। नगर निगम की 2 छोटी दुकानें करोड़ों रुपए में बिकी। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Bharatpur News : भरतपुर नगर निगम की बल्ले-बल्ले। भरतपुर नगर निगम की ओर से कन्नी गुर्जर चौराहे पर जमीन की हुई नीलामी में एक दुकान की बोली एक करोड़ रुपए से अधिक की लगी है। कन्नी गुर्जर चौराहा स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में नगर निगम के सात आवासीय प्लॉट व सात दुकान हैं। एक दुकान 54.07 गज की है, जिसकी न्यूनतम बोली 65 हजार रुपए गज रखी गई। इसकी बोली 2 लाख 94 हजार 500 रुपए गज पर जाकर समाप्त हुई। इससे नगर निगम को एक करोड़ 50 लाख रुपए की आय होगी।

दूसरी दुकान की भी हुई नीलामी

वहीं दूसरी दुकान 47.52 वर्गगज की है। इसकी बोली 65 हजार से शुरू होकर 2 लाख 93 हजार रुपए पर जाकर छूटी, जिससे नगर निगम को 1 करोड़ 34 लाख रुपए की आय होगी।

अब आवासीय भूखंड की होगी नीलामी

भरतपुर नगर निगम की कृष्णा नगर की सात दुकानों के समीप नगर निगम के 7 आवासीय भूखंड हैं, जिसकी नगर निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी नीलामी 50 हजार से शुरू होगी, जिसकी अभी अमानत राशि जमा होना शुरू हो गया है। प्लॉट नम्बर 8 व 9 की ऑनलाइन बोली 10 जून से शुरू होगी, जो 16 जून तक चलेगी।

नगर निगम को अच्छी खासी हुई आय

कृष्णा कॉलोनी में दो दुकानों की बोली लगी थी, जिससे नगर निगम को खासी आय हुई है। वहीं इसी के समीप अन्य अवासीय व कॉमर्शियल भूखण्ड है, जिससे भी नगर निगम को अधिक आय का अनुमान है।
श्रवण कुमार विश्नोई, आयुक्त नगर निगम, भरतपुर

Published on:
09 Jun 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर