मुख्यमंत्री ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही खोया-पाया केन्द्र के समीप धर्मार्थ प्याऊ में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रसादी वितरण में ब्रेड पकौड़ा, पकौड़ी एवं हलवा आदि का प्रसाद वितरित किया।
Rajasthan Samachar : भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुडिय़ा पूर्णिमा मेले के मौके पर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को डीग जिले के पंूछरी का लौठा में अपने इष्टदेव श्रीनाथजी पहुंचे। यहां उन्होंने मुखारबिंद पहुंचकर दुग्धाभिषेक कर गिरिराजजी की पूजा-अर्चना की। श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम शर्मा ने पूंछरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप बने पांडाल में अपने हाथों से गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच दोने में प्रसाद वितरित किया। प्रसादी वितरण में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही खोया-पाया केन्द्र के समीप धर्मार्थ प्याऊ में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रसादी वितरण में ब्रेड पकौड़ा, पकौड़ी एवं हलवा आदि का प्रसाद वितरित किया। सीएम ने प्याऊ से परिक्रमार्थियों का अभिवादन किया और लोगों से आह्वन किया कि जो श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं, उनका रास्ता नहीं रोकें।
सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आया। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के साथ उनके बेटे अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे। पूंछरी का लौठा पहुंचने पर मुख्यमंत्री शर्मा का राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह एवं कामां विधायक ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
बारिश ने रोका पौधारोपण
मुख्यमंत्री शर्मा की मंशा पूंछरी का लौठा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने की थी, लेकिन इस दौरान यहां बारिश आ गई। ऐसे में वह पौधारोपण नहीं कर सके।