भरतपुर

Video: 5 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला… सड़क पर गिरा पंजों और दांतों से किया घायल

भरतपुर के नदिया मोहल्ला की घटना, दूध लेने जा रही पांच साल की मासूम, रास्ते में चार श्वानों ने नोंचा, लोगों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया

less than 1 minute read

भरतपुर शहर में श्वानों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में एक पांच वर्षीय मासूम को चार श्वानों ने मिलकर नोंच डाला। नदिया मोहल्ला निवासी 5 वर्षीय बालिका को घात लगाकर बैठे श्वानों ने हमला कर दिया बालिका को बुरी तरह घायल कर दिया, इसे आरबीएम चिकित्सालय ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार नदिया मोहल्ला निवासी सुईता पुत्री कृष्ण मुरारी रविवार शाम साढ़े पांच बजे दूध की थैली लेने जा रही थी। घर से थोड़ी दूरी पर चार श्वान घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही बालिका श्वानों के समीप से निकली तो चार श्वानों ने उस पर हमला बोल दिया। श्वानों ने बालिका को जमीन पर गिरा लिया और उसे काट लिया। आस—पास के लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। लेकिन तब तक मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। बालिका के सिर व कमर पर गम्भीर चोट आई हैं।

घर से निकलने में डर रहे बच्चे

नदिया मोहल्ले में हुई घटना के बाद बच्चे घर से निकलने में डर रहे हैं। इन घटनाओं के बाद से भरतपुर के लोग स्थानीय प्रशासन से खासे नाराज हैं। आवारा श्वानों की संख्या पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं, इलाके में छोटे बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

Published on:
24 Sept 2024 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर