हादसा इतना भयावह था कि अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन के स्टाफ और जीआरपी पुलिस को दी गई।
राजस्थान में नदबई रेलवे स्टेशन पर एक हृदय विदारक हादसा हो गया, जिसमें बिजली विभाग के एक इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के बक्सर निवासी अरुण सिन्हा के रूप में हुई है, जो जावली कठूमर अलवर में निर्माणाधीन पावर हाउस की निगरानी के लिए अपने स्टाफ के साथ आए हुए थे।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के सहकर्मी राजकुमार ने बताया कि काम खत्म होने के बाद अरुण सिन्हा भरतपुर से बीकानेर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन को नदबई रेलवे स्टेशन पर क्रॉसिंग के चलते कुछ समय के लिए रोका गया था। इसी दौरान अरुण किसी कारणवश ट्रेन से नीचे उतर गए। जैसे ही ट्रेन दोबारा चलने लगी, अरुण उसे पकड़ने की कोशिश में चढ़ने लगे, लेकिन अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए।
यह वीडियो भी देखें
हादसा इतना भयावह था कि अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन के स्टाफ और जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।