भरतपुर

Gurjar Mahapanchayat: पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत आज, भरतपुर में हुई बैठकें, प्रशासन चौकस

Gurjar Mahapanchayat in Rajasthan: विजय बैंसला ने कहा कि समाज को अभी हक अधूरा मिला है, इसे पूरा पाना है। सरकार को मांगों का पत्र दिया हुआ है।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
विजय बैंसला, फोटो- X हैंडल

Gurjar Mahapanchayat in Rajasthan: राजस्थान में बयाना के पीलूपुरा-कारवाड़ी में रविवार को गुर्जर समाज की महापंचायत आहूत की गई है। इसके लिए जिले के गुर्जर बाहुल्य गांवों में शनिवार को तैयारी बैठकों का दौर चला। पुलिस-प्रशासन भी महापंचायत में लोगों की शांति पूर्ण रवानगी के लिए चौकस हो गया है।

अधिकाधिक भीड़ जुटाने के लिए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक विजय बैंसला ने गांव तिघरिया में कई गांवों की पंच-पटेलों की बैठक में बात रखी। साथ ही पीलूपुरा (भरतपुर) पहुंच कर सोशल मीडिया के जरिए समाज के लोगों को महापंचायत का संदेश दिया।

चर्चा से होगा निर्णय

विजय बैंसला ने कहा कि समाज को अभी हक अधूरा मिला है, इसे पूरा पाना है। सरकार को मांगों का पत्र दिया हुआ है। महापंचायत में सरकार की ओर से मसौदा मांगा जाएगा। सरकार की ओर से जो भी संदेश आएगा उस पर समाज की जाजम पर चर्चा से निर्णय होगा। उन्होंने ग्रामीणों से पीलूपुरा रविवार सुबह 11 बजे पहुंचने का आमंत्रण दिया।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस ने किया प्रयास

इधर महापंचायत को लेकर मासलपुर के सकरघटा गांव में करौली एसडीएम प्रेमराज मीणा, डीएसपी अनुज शुभम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने चामुण्डा देवी मंदिर पर गुर्जर समाज के लोगों से तैयारियों का फीडबैक लिया और वार्ता से मांगों का समाधान का प्रयास करने को कहा। गुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी पर नादौती एसडीएम धर्मेंद्र वर्मा व डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व एएसपी परमालसिंह सहित गुर्जर समाज के जनप्रतिनिध व पंच पटेल मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर