भरतपुर

अब ‘चाय-पानी’ संभालेंगे शिक्षक…! 22 जुलाई तक यहां देंगे ड्यूटी

जिला प्रशासन ने शिक्षकों को एक ऐसे नए कार्य की कमान सौंपी है, जिसमें वो मेले के स्वागत कक्ष में बैठकर चाय, पानी, कॉफी की व्यवस्था को संभालेंगे।

2 min read
Jul 17, 2024

डीग। सरकारी शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अब उन्हें एक ऐसे नए कार्य की कमान सौंपी है, जिसमें वो मेले के स्वागत कक्ष में बैठकर चाय, पानी, कॉफी की व्यवस्था को संभालेंगे। इन शिक्षकों में अत्यंत महत्वपूर्ण विज्ञान विषय के शिक्षक भी शामिल हैं।

बता दें कई बार शिक्षकों की ड्यूटी ऐसे कार्यों में लगा दी जाती है जिन कार्यों का अध्यापन व विद्यार्थियों से सीधा कोई वास्ता नहीं है। निर्वाचन के नाम पर ना जाने शिक्षा विभाग के कितने शिक्षक और कार्मिक आज भी जिला कलक्टर एवं उपखंड कार्यालयों में सालों से जमे बैठे हैं।

व्यवस्था में 12 शिक्षक

गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा में राजस्थान के पूंछरी के करीब डेढ किलोमीटर परिक्रमा मार्ग में मुडिया पूनो मेले के दौरान जिला प्रशासन ने व्यवस्था के नाम पर 15 जुलाई से 22 जुलाई तक परिक्रमा मार्ग के 36 स्वागत कक्षों में चाय/कॉफी, पानी एवं बैठक व्यवस्थाओं के मद्देनजर जिले के 12 शिक्षकों की मेले में ड्यूटी देने के आदेश जारी किए हैं। ड्यूटी के दौरान एक-एक शिक्षक अलग-अलग शिफ्ट में 8 घंटे मेले में रहकर व्यवस्था को संभालेंगे।

एक ही स्कूल से दो-दो

मेले में ड्यूटी को लेकर जारी 12 शिक्षकों के आदेशों में दो-दो शिक्षक राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बरई एवं राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल अऊ से हैं। वहीं एक अन्य शिक्षक बरई पीईईओ परिक्षेत्र के श्यौपुरा स्कूल से है। राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बरई के कई शिक्षक-कर्मचारी कई महीनों से कार्य व्यवस्था के नाम पर आज भी दूसरे कार्यालयों में लगे हुए हैं।

ऐसे कार्य, जिनका अध्ययन से नहीं है नाता

हाउस होल्ड सर्वे, प्रशासन गांवों के संग शिविर, युवा महोत्सव, एफएलएन व प्रधानाचार्य प्रशिक्षण, आइपीआर अचल सम्पत्ति, मतदाता जागरूकता, दूध वितरण, मोबाइल वितरण, सड़क सुरक्षा, संविधान की शपथ, आधार ऑथेंटिकेशन, जनाधार ऑथेंटिकेशन आदि।

ये कार्य जो शिक्षकों से करवाए गए

एफएलएन प्रशिक्षण, आईपीआर अचल संपत्ति, एसीआर व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक अस्थाई वरीयता सूची आपत्ति, आइसीटी लैब, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, आरकेएसएमबीके, नवोदय आवेदन, इंस्पायर अवार्ड, संविधान की शपथ, अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना, शक्ति दिवस कार्यक्रम, पीएमश्री आवेदन, उड़ान सेनिटरी नेपकिन योजना, एनआइपीएल, मोबाइल वितरण योजना, डिजिटल प्रवेशोत्सव, विधानसभा प्रश्न, हर विद्यार्थी एक पौधा योजना, पालनहार योजना, आपकी बेटी योजना, राजश्री, यशस्वी योजना, दीक्षा पर कॉइन एकत्रित करो योजना, विफ्स टेबलेट वितरण योजना।

Published on:
17 Jul 2024 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर