RBSE 10th Class Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेवात के मजदूर की बेटी का कमाल। 10वी कक्षा में डीग जिले में पहाड़ी (मेवात) की बेटी चंचल मेहरा ने 600 में 599 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया। छात्रा चंचल मेहरा ने सफलता का मंत्र बताया साथ ही अपने सपने का भी किया खुलासा।
RBSE 10th Class Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीग जिले में पहाड़ी (मेवात) की बेटी चंचल मेहरा ने 600 में से 599 अंक (99.83 प्रतिशत) प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया। भरतपुर से अलग होकर बने डीग जिले की बेटी ने पूरे राजस्थान में नवगठित जिले का नाम रोशन कर दिया। मेवात के मजदूर की बेटी चंचल मेहरा का कमाल। छात्रा चंचल मेहरा ने बताया सफलता का मंत्र। चंचल मेहरा ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई, परिवार व मनोरंजन सभी को एक निर्धारित समय दिया जाए।
भले ही परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही हो, लेकिन चंचल के माता-पिता ने उसका सपना साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पिता ने मजदूरी कर बेटी की पढ़ाई का जिम्मा उठाया तो मां ने सुबह चार बजे उठकर बेटी की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि मेवात के पहाड़ी की बेटी चंचल मेहरा ने 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में 600 में से 599 अंक प्राप्त कर 99.83 प्रतिशत बनाई है।
विजय श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ पहाड़ी की छात्रा चंचल मेहरा पुत्री धर्मपाल निवासी पाण्डेका ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते है और माता गृहणी है। उनकी पढ़ाई में उनके माता पिता व गुरुजनों ने पूरा सपोर्ट किया साथ ही गुरुजनों ने अच्छे तरीके से गाइड करते हुए। आईएएस के मुकाम तक पहुंचने का लक्ष्य है।
भविष्य में बच्ची चंचल मेहरा यूपीएससी फाइट कर आईएएस बनना चाहती है। छात्रा ने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई, परिवार व मनोरंजन सभी को एक निर्धारित समय दिया जाए।