भरतपुर

राजस्थान: एक ही सांप ने युवक को सात बार डसा, तीन सांपों को मारा था, दहशत में पर‍िजन

नगर उपखंड के ग्राम सुंदरावली में एक रहस्यमयी और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के 33 वर्षीय युवक दशरथ गुर्जर का दावा है कि उसे एक ही सांप ने अब तक सात बार डस चुका है।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
फोटो पत्रिका

भरतपुर। नगर उपखंड के ग्राम सुंदरावली में एक रहस्यमयी और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के 33 वर्षीय युवक दशरथ गुर्जर का दावा है कि उसे एक ही सांप ने अब तक सात बार डस चुका है। इससे युवक और उसके पर‍िजन दहशत में हैं।

दशरथ ने बताया कि वह हरियाणा के रेवाड़ी में दस्ताने बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता है। 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे तीन सांप निकले, उसने उनको मार डाला और पानी के नाले में फेंक दिया। उसी वक्त एक सांप उसे डस गया। वह इलाज कराने के लिए अपने गांव सुंदरावली आ गया। युवक का दावा है कि सांप अब तक कुल सात बार उसे डस चुका है।

ये भी पढ़ें

यूपी में सांप कर रहा था पीछा, युवक को अलग अलग शहरों में 7 बार डसा, अब पीड़ित को लेकर राजस्थान आया परिवार, क्या अब…

परिजन दशरथ को लेकर किसी चिकित्सक के पास नहीं गए हैं, बल्कि देसी झाड़-फूंक से इलाज करवाया। परिवार दिन-रात उसकी निगरानी में लगा है, लेकिन जैसे ही पहरेदारी हटती है, युवक फिर डसे जाने का दावा करता है। पड़ोसियों ने भी बताया कि कई बार सांप को घर के अंदर आते देखा गया है।

एक बार भूसे वाले कमरे में घुस गया था। गाय का दूध निकालते समय दशरथ के पैर पर डस लिया था। इसके बाद सांप ने बछड़े को भी डस लिया, जिससे बछड़े की मौत हो गई है। यह मामला अंधविश्वास और मानसिक भ्रम का हो सकता है। फिलहाल दशरथ हालत ठीक बताई जा रही है। लेकिन इस घटना के बाद से परिवार मानसिक रूप से परेशान है।

Updated on:
01 Aug 2025 07:44 pm
Published on:
01 Aug 2025 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर