भरतपुर

लड़की को बनाया बंधक, एक माह तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर किया बलात्कार

एक युवती के अपहरण कर एक माह तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बलात्कार का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर/बयाना। धौलपुर जिले की एक युवती के अपहरण कर एक माह तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता की बाड़ी में निजी क्लीनिक चलाने वाले युवक से इलाज के दौरान जान-पहचान हो गई थी।

करीब एक माह पहले उसने किसी बहाने से युवती को अपने बाड़ी स्थित क्लीनिक पर बुला लिया। जहां पर गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के मांगरैन गांव निवासी मांगी लाल अपने चार बेटों सहित बौलेरो कार में बाड़ी पहुंचकर दोस्त के सहयोग से युवती का अपहरण कर अपने साथ आगरा उत्तर प्रदेश के रूनकता गांव ले गए।

करीब दो सप्ताह तक आगरा में रुकने के बाद सभी आरोपी युवती को मांगरैन लेकर लौटे। यहां पर भी अपहरणकर्ता ने उसके साथ करीब 15 दिनों तक बलात्कार किया। किसी तरह अपरणकर्ताओं के पास से एक मोबाइल फोन युवती के हाथ लग गया।

इससे पीड़िता ने अपने भाई को सूचना दी। सूचना पर परिजनों के साथ पहुंचे भाई ने गढ़ी बाजना थाना पुलिस को पूरा वाक्या सुनाया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लीनिक चलाने वाले प्रशान्त सहित मांगरैन के मांगी लाल और उसके चारों बेटों राजू, बैजू, भागसिंह एवं लक्ष्मण को राउण्ड अप कर पीड़िता को दस्तयाब किया।

Published on:
11 Dec 2024 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर