थानाप्रभारी गिर्राजसिंह ने बताया कि अतिक्रमणधारियों की ओर से विरोधाभास कर पुलिस के साथ हाथापाई कर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल के चोटें आई हैं।
राजस्थान के भरतपुर के कृषि उपज मंडी उच्चैन की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए पुलिस जाप्ते पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी उच्चैन के लिए राज सरकार ने उच्चैन नगरपालिका क्षेत्र के गांव रूंध खरका में 5.32 हेक्टेयर भूमि आवंटित कई थी। जिस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था।
इसके चलते कृषि उपज मंडी भवन निर्माण नहीं हो पा रहा था। इस जमीन को कृषि उपज मंडी को कब्जा दिलाने के लिए तहसीलदार दिनेश यादव, हल्का पटवारी व थानाप्रभारी गिर्राजसिंह सहित काफी संख्या में पुलिस जाप्ता रूंध खरका में पहुंचा। पुलिस और प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणधारियों ने विरोधाभास कर पुलिस के साथ हाथापाई और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें उच्चैन थाने के एक कांस्टेबल चोटिल हो गए।
बाद में प्रशासन और पुलिस की समझाइश पर उनका विरोधाभास शांत कराया और जेसीबी मशीन से भूमि की मेढबंदी कर दी गई। इधर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।तहसीलदार दिनेश यादव ने बताया कि शुरू में अतिक्रमणधारियों ने विरोधाभास किया था। उसके बाद उनको समझा दिया गया।
यह वीडियो भी देखें
भूमि की मेढबंदी करवाकर नाली खुदवाकर उक्त भूमि का कब्जा कृषि उपज मंडी को सुपुर्द कर दिया। थानाप्रभारी गिर्राजसिंह ने बताया कि अतिक्रमणधारियों की ओर से विरोधाभास कर पुलिस के साथ हाथापाई कर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल के चोटें आई हैं। तीन महिलाओं एवं दो पुरूषों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।