
मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर बढ़े विवाद के बाद मौजूद एसडीएम व आरएसी। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के फलोदी में मस्जिदों के पास बढ़ते अतिक्रमण को लेकर उपजे विवाद के बीच प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जामा मस्जिद के पास जब अतिक्रमण को लेकर टकराव की स्थिति बनी, तो उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा, नगर परिषद आयुक्त विक्रमसिंह चारण व अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर समझाइश के साथ स्थिति को संभाला और फिर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
जैसे ही प्रशासनिक टीम जामा मस्जिद के पास पहुंची, कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए हाथों में पत्थर उठा लिए। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस व प्रशासन ने संयम बरतते हुए समझाइश का रास्ता चुना, जिससे माहौल शांत हुआ और लोगों ने प्रशासन की बात मानी।
इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और संयमित कार्रवाई ने बड़ा विवाद टाल दिया। अधिकारियों की मौजूदगी व पारदर्शिता से लोगों को यह संदेश गया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बिना भेदभाव के की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन के सामने यह मांग रखी कि यदि जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा है, तो ईदगाह के पास हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाए। प्रशासन ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां भी बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
यह वीडियो भी देखें
इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कई लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण के चलते बढ़ रहे विवादों का निपटारा करवाने के लिए शहर में हो रही सभी अतिक्रमण हटाने की मांग की। लोगों ने कहा कि शहर में भी ऐसी बहुत जगह है जहां अतिक्रमण हो रखा है। ऐसे में उनको भी हटवाया जाए। लोगों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और ईदगाह के पास से जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान प्रशासन की टीम मौजूद रही।
Published on:
29 Jun 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
