भिलाई

बड़ी खुशखबरी! फेल व पूरक के साथ अब छात्र अंक सुधारने भी दे सकेंगे परीक्षा, जानें आवेदन की तिथियां…

CG News: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है।

2 min read
May 16, 2025

CG News: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत द्वितीय मुख्य परीक्षा में वे सभी विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जो प्रथम परीक्षा में बैठे थे। यानी इस परीक्षा में पूरक और अनुत्तीर्ण विद्यार्थी तो शामिल हो ही सकेंगे, लेकिन उनके साथ अंक सुधार और अपने पूर्व के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी भी शामिल होंगे।

द्वितीय मुख्य परीक्षा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी, मुख्य, नियमित विद्यार्थियों के लिए होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की शुरुआत 20 मई से होगी। विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक मौका मिलेगा। इसके बाद 21 से 30 जून तक लेट फीस के बाद ही आवेदन जमा कर पाएंगे।

…तो पहली मार्कशीट ही मान्य

द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के नंबर नहीं बदलने की स्थिति में पहली वाली मार्कशीट ही मान्य होगी। बहुत सारे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होने के बाद भी अपने नंबर बढ़ाने के लिए अवसर परीक्षा में बैठेंगे।

यदि छात्रों के नंबर नहीं बढ़े तो मार्कशीट भी नहीं बदलेगी। छात्र-छात्राएं जिन विषयों की परीक्षा देना चाहे दे सकते हैं। इसमें विषयों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। सीजी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री सिस्टम को खत्म का दिया है, अब बच्चों को इसके बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा का विकल्प दिया गया है।

आवेदन की तिथियां

सामान्य शुल्क के साथ आवेदन : 20 मई से 10 जून 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ : 11 जून से 20 जून 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ : 21 जून से 30 जून 2025 तक

जरूरी बातें

नियमित छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे।
एनईपी क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
मंडल ने सभी विद्यालयों और संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें।
यह परीक्षा शैक्षणिक प्रगति सुधारने व पुन: परीक्षा में सफल होने का अवसर प्रदान करेगी।

Published on:
16 May 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर