भिलाई

Bhilai News: भिलाई में बनेगा 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी व रीडिंग जोन, प्रसाशन से मिली मिली स्वीकृति

Bhilai News: 500-1000 युवा प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेगें। शेष राशि हेमचंद यूनिवर्सिटी के सीएसआर मद से दिया जाएगा। इससे उसकी क्षमता 1000 सीटर हो जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
2 करोड़ की लागत से बनेगा डिजिटल लाइब्रेरी (Photo Patrika)

Bhilai News: नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सहरीडिंग जोन का निर्माण 1142.28 लाख से किया जाएगा। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन व विकास विभाग नवा रायपुर मिल गई है।

रीडिंग जोन के माध्यम से 500-1000 युवा प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेगें। शेष राशि हेमचंद यूनिवर्सिटी के सीएसआर मद से दिया जाएगा। इससे उसकी क्षमता 1000 सीटर हो जाएगी। सेंट्रल लाइब्रेरी में बायोमैट्रिक सिस्टम से अधिकृत सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रतिभागियों को नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।

सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण से छात्रों को एक आरामदायक और शांत वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, पत्रिकाएं और ई-संसाधन उपलब्ध रहेगा। छात्रों को विषय के अलावा अन्य विषयों की भी जानकारी मिलेगी और उनके बौध्दिक क्षमता का विकास होगा।

Published on:
14 Jun 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर