भिलाई

CG Vyapam: पीईटी की परीक्षा दिलाने नहीं पहुंचे 859 छात्र, पीपीएचटी में रिकॉर्ड 1255 गैरहाजिर

CG Vyapam: दुर्ग बीआईटी और साइंस कॉलेज दुर्ग में सर्वाधिक 480 अभ्यर्थियों के पंजीयन थे। यह परीक्षा सुबह की पाली में कराई गई जिसमें अभ्यर्थियों ने 9 से 12.15 बजे तक पर्चा हल किया।

less than 1 minute read
May 09, 2025

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं ने गुरुवार को दुर्ग जिले के 9 केंद्राें प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी की परीक्षा कराई। इस परीक्षा के लिए दुर्ग के सभी केंद्रों को मिलाकर 3363 अभ्यर्थियों के पंजीयन दिए गए। जिसमें से 859 ने पीईटी की परीक्षा छोड़ दी। एग्जाम दिलाने नहीं आए। वहीं 2504 ने परीक्षा दी। दुर्ग बीआईटी और साइंस कॉलेज दुर्ग में सर्वाधिक 480 अभ्यर्थियों के पंजीयन थे। यह परीक्षा सुबह की पाली में कराई गई जिसमें अभ्यर्थियों ने 9 से 12.15 बजे तक पर्चा हल किया।

पीईटी के बाद दोपहर की पाली में व्यापमं ने सात परीक्षा केंद्रो में प्री-फार्मेसी टेस्ट यानी पीपीएचटी की परीक्षा कराई। पीपीएचटी में कुल 2820 के पंजीयन थे, जिसमें से 1255 गैरहाजिर रहे और सिर्फ 1565 ही उपस्थित होकर पीपीएचटी की परीक्षा दिए। खास बात यह है कि, ग्रोइंग विषय होने के बावजूद भी फार्मेसी के अभ्यर्थियों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कुल पंजीयन के आधे अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। बीते कुछ वर्षों से प्री-फार्मेसी टेस्ट को लेकर अभ्यर्थियों का रुझान कमजोर दिखाई पड़ रहा है।

आम तौर पर तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग जून के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाया करती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद से ही काउंसलिंग शेड्यूल हर साल पिछड़ रहा है। इस बार अनुमान है कि मई के आखिरी तक व्यापमं पीईटी और पीपीएचटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा, जिसके बाद जुलाई के बाद काउंसलिंग को लेकर अपडेट आ सकता है। फिलहाल, अखिल भारतीय नीकी शिक्षा परिषद यानी एआईसीटीई से भी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

Published on:
09 May 2025 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर