Triple Talaq Case: पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। उसे भगाकर उससे शादी कर ली। एसबाग में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगा।पहली पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया।
Triple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार आरोपी को पद्मनाभपुर पुलिस ने भोपाल के एसबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी चार महीने से फरार था और दूसरी पत्नी के साथ वहां किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रईस खोखर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अनुच्छेद की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पद्मनाभपुर टीआई केशल कोसले ने बताया कि वर्ष 2023 में रेशमा के साथ आरोपी कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस खोखर ने शादी की, लेकिन वह अपने पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। उसे भगाकर उससे शादी कर ली। एसबाग में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगा।
पहली पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। पहली पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्यों से सुराग मिला। टीम को भोपाल भेजा। आरोपी को मार्केट से ही गिरफ्तार कर लिया। इधर आरोपी के पिता मोहम्मद अकरम खोखर ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।