भिलाई

CG News: दुर्ग, पावर हाउस समेत 11 स्टेशनों में टिकट के लिए खास सुविधा, अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

CG News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एटीवीएम के साथ यूटीएस ऑन मोबाइल एप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस एप के माध्यम से यात्री अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

CG News: सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने और यात्रियों को लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही है। यह मशीन कु्म्हारी, भिलाई नगर, पॉवर हाऊस और दुर्ग स्टेशन भी लगाई गई है।

रेलवे की ओर से स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

CG News: इससे यात्रियों को मिलेगा फायदा

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन और यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री बिना कतार में लगे जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

डिजिटल भुगतान की सुविधा, यात्रियों को क्यूआर कोड और आर-वालेट के माध्यम से टिकट के भुगतान की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है कि आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन का टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।

इस पहल से यात्रियों को चिल्हर की समस्या, नकद लेन-देन की परेशानी से मुक्ति के साथ चिल्हर नहीं होने की स्थिति में ओवर चार्जिंग जैसी शिकायतों का समाधान मिल रहा है ।

CG News: 11 स्टेशनों में 19 टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा
स्टेशन संख्या

कुम्हारी 1

भिलाई पॉवर हाउस 2

भिलाई 1

दुर्ग 2

रायपुर 6

भाटापार 2

तिल्दा नेवरा 1

हथबंद 1

बिल्हा 1

दाधापारा 1

दल्लीराजहरा 1

Updated on:
19 Mar 2025 07:35 pm
Published on:
19 Mar 2025 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर