cg crime news: आरोपी नीरज तिवारी (30 वर्ष) की बहन उसके साथ पढ़ती थी। उसके घर आते-जातेे समय नीरज से जान पहचान हुई। फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई
CG crime news: एलएलबी की छात्रा की न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे आरोपी को खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के भाई को न्यूड फोटो भेज दिया था।
CG crime news: उतई थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि 26 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि दुर्ग में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। आरोपी नीरज तिवारी (30 वर्ष) की बहन उसके साथ पढ़ती थी। उसके घर आते-जातेे समय नीरज से जान पहचान हुई। फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। इस बीच नीरज ने उसे बहला कर एक-दो बार होटल और रेस्टोंरेंट में मुलाकत की। इस बीज नीरज ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।
टीआई ने बताया कि आरोपी नीरज छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने उसे मना कर दिया। पहले जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसके साथ मिलने जुलने का अश्लील फोटो और वीडियो रखा है। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। फिर भी छात्रा उसकी बातों में नहीं आई। तब आरोपी ने युवती के भाई को मोबाइल पर अश्लील फोटो भेज दिया। तब वह अपने भाई के साथ थाने पहुंची और मामले में शिकायत दर्ज कराई।