भिलाई

भिलाई में पांच लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त, एक महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अलग-अलग 235 नग नीला व सफेद कागज में लपेटे हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पुड़िया मिला।

less than 1 minute read
Apr 16, 2024

CG Crime News: जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पदमनाभपुर पुलिस को रविवार को मुखबिरी हुई। सूचना यह मिली कि चंदा ठाकुर निवासी नागपुर महाराष्ट्र अपने दामाद मनोज राहंगडाले व ड्राइवर यासीन शेख के साथ दुर्ग शहर आई है। वह ग्रीन चौक निवासी प्रेम ठाकुर को ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बेच रही है।

पुलिस ने मुखबिर की निशादेही पर घेराबंदी कर केंद्रीय जेल दुर्ग कैंटीन के पास खड़े हुए आरोपी एक महिला व तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम चंदा प्रदीप ठाकुर, दूसरे ने मनोज राहंगडाले दोनों का पता इतवारी रेल्वे स्टेशन शाद अस्पताल के पास नागपुर बताया। तीसरे आरोपी ने अपना नाम यासीन शेख निवासी कलमना बस्ती महाराष्ट्र और चौथे ने प्रेम ठाकुर स्टेशन रोड ओवरब्रिज के नीचे ग्रीन चौक दुर्ग बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अलग-अलग 235 नग नीला व सफेद कागज में लपेटे हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पुड़िया मिला।

Also Read
View All

अगली खबर