scriptमध्यप्रदेश प्रदेश से लाकर CG में खपाने की थी तैयारी, 39 पेटी विदेशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | Preparations were being made to bring it from Madhya Pradesh and consume it in CG, two accused arrested with 39 boxes of foreign liquor, one absconding | Patrika News
राजनंदगांव

मध्यप्रदेश प्रदेश से लाकर CG में खपाने की थी तैयारी, 39 पेटी विदेशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Illegal Alcohol seized: जब्त शराब की कीमत पौने 3 लाख रुपए बताई गई है। विडंबना है कि बॉर्डर में जांच तक नहीं हुई जबकि चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

राजनंदगांवApr 16, 2024 / 05:55 pm

Shrishti Singh

CG Crime News: पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। डोंगरगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश प्रदेश से शराब की तस्करी कर यहां खपाने घर में डंप कर रखे बड़ी मात्रा में शराब को जब्त करने की कार्रवाई की है। आरोपी के घर से 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस के अनुसार अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को डोंगरगढ़ पुलिस ने ग्राम लेड़ी जोब में मुकेश जंघेल के घर में छापामार कर तलाशी के दौरान 39 पेटी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत पौने 3 लाख रुपए बताई गई है। विडंबना है कि बॉर्डर में जांच तक नहीं हुई जबकि चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

आरक्षक भर्ती के नाम पर नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

लग्जरी वाहन से तस्करी कर यहां लाया था

आरोपी मुकेश जंघेल द्वारा अपने साथी महेन्द्र वर्मा पिता कुमार वर्मा उम्र- निवासी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के साथ मिल कर लग्जरी वाहन क्रमांक सीजी 10 पी 8765 से मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर बिक्री करने यहां लाकर घर में डंप कर रखा था। पुलिस दोनों आरोपी मुकेश जंघेल और महेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी राजू साहू बुधवारी पारा डाेंगरगढ़ घटना स्थल से फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है।

Hindi News/ Rajnandgaon / मध्यप्रदेश प्रदेश से लाकर CG में खपाने की थी तैयारी, 39 पेटी विदेशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो