भिलाई

पुनर्मूल्यांकन का कमाल: छत्तीसगढ़ के अक्षत ने मारी बाज़ी, बने CBSE 10वीं के टॉपर

CBSE 10th Class: सीबीएसई 10वीं क्लास के पुनर्मूल्यांकन के बाद भिलाई के अक्षत की किस्मत चमक गई। जारी परिणाम में अक्षत के नंबर बढ़ गए साथ ही वह अब टॉपर बन गया है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
पुनर्मूल्यांकन के बाद अक्षत बने सीबीएसई 10वीं के टॉपर ( Photo - Patrika )

CBSE 10th Class: डीपीएस भिलाई के छात्र अक्षत गुप्ता इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बन गए हैं। इसके पहले इसी स्कूल के शाश्वत अग्रवाल 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर थे। (Bhilai news ) पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आने के बाद 99.2 प्रतिशत अंक के साथ अब अक्षत गुप्ता टॉपर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें

CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, छत्तीसगढ़ के 90.52% स्टूडेंट्स पास, एक क्लिक में देखें परिणाम

CBSE 10th Class: अक्षत शरुआत से मेधावी

अक्षत के पिता डॉ पराग गुप्ता बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सर्जरी विभाग के यूनिट प्रमुख हैं, और उनकी माता डॉ हिमानी गुप्ता, बीएसपी में मुख्य सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जेएलएन अस्पताल सेक्टर 9 पदस्थ हैं। अक्षत शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।

8वीं, 9वीं में भी रहे टॉपर

इसके पहले वे 8 वीं और 9 वीं में भी अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं। वे राष्ट्रीय व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। अक्षत की शैक्षणिक उपलब्धियों में नॉलेज अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफार्म (कैप) नेशनल असेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेपरामेंट एंड एप्टीट्यूड (नासता) कैंप में 2019 में राज्य टॉपर रहे। 2024-25 में क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड (आरएमओ) के लिए चुने गए। एसओएफआईएसएसओ (2023-24) में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय रैंक 2 हासिल की। इंस्पायर मानक पुरस्कार के क्षेत्रीय स्तर पर इनका चयन हुआ। कक्षा 5 से ही उन्हें ओलंपियाड में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है।

Published on:
15 Jul 2025 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर