भिलाई

CG Accident News: भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग फैक्ट्री में मजदूर पर गिरा 100 किलो वजनी क्रेन की चेन व्हील, मौत

Bhilai Accident News: भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन कंपनी में काम के दौरान 100 किलो वजनी क्रेन की चेन व्हील मजदूर के सिर पर गिर गया। हादसे में मौके पर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई....

less than 1 minute read
Jul 08, 2024

Bhilai news: हथखोज स्थित भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। कंपनी में काम करने वाला मजदूर बाथरुम कर लौट रहा था। ( Chhattisgarh News ) उसी समय ऊपर से करीब 100 किलो ग्राम क्रेन की चेन वील टूट कर उसके सिर पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर परिजन मुआवजा को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

CG Accident News: भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। जामुल निवासी रविन्द्र वर्मा (35 वर्ष) भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन कंपनी में काम करता था। सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी गया था। वह पेशाब कर अपने काम वाले स्थान पर लौट रहा था। उसी समय 20 फीट ऊपर चल रही क्रेन का चेन व्हील वजन करीब 100 किलो ग्राम उसके सिर पर गिर गया।

CG Accident News: थाना में चला प्रदर्शन

जामुल क्षेत्र के लोगो को इसी सूचना मिली। जामुल क्षेत्र के लोग कंपनी पहुंचे। मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे। सुबह से रात तक कंपनी के सामने बैठे रहे।

Updated on:
08 Jul 2024 05:45 pm
Published on:
08 Jul 2024 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर