11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: वार्ड भ्रमण में निकले विधायक गजेन्द्र यादव दुहने लगे गाय, देखकर चकित हुए लोग, देखें वीडियो

Bhilai News: विधायक गजेंद्र यादव का गाय का दूध दुहते हुए सोशल मिडिया में एक वीडियो वायर हो रहा है, जो काफी चर्चा में है। विधायक ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट में गाय का दूध दुहते हुए वीडियो पोस्ट किया है...

less than 1 minute read
Google source verification
BHilai news

Bhilai News: शहर विधायक गजेंद्र यादव का गाय का दूध दुहते हुए सोशल मिडिया में एक वीडियो वायर हो रहा है, जो काफी चर्चा में है। विधायक ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट में गाय का दूध दुहते हुए वीडियो पोस्ट किया है। ठेठ छत्तीसगढ़ीया देसी अंदाज वालेे विधायक गजेन्द्र के इस वीडियो की खूब सराहना हो रही है।

Bhilai News: शुक्रवार को विधायक जब वार्ड भ्रमण में निकले थे तब एक महिला को गाय दुहते देखकर उनके पास पहुंच गए और खुद गाय को दुहने लगे। शहर में रहने के बाद भी वीडियो में बिल्कुल गांव के यदुवंशी की तरह पूरी परिपक्वता के साथ गाय के थन से बिना झिझक दूध निकालते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: 50 फीसदी महिलाओं को नहीं मिल रहा है महतारी वंदन योजना का लाभ, जानिए ये वजह

Bhilai News: लगे जय यादव जय माधव के जयकारे

विधायक गजेन्द्र सुबह शहर के शंकर नगर के भ्रमण में निकले थे। इस दौरान एक जगह एक महिला गाय के थन से दुध निकालने की कोशिश कर रही थी।

Bhilai hindi news: विधायक ने उनसे दुहना लिया और खुद गाय दुहने में जुट गए। इस दौरान महापौर, पार्षद, निगम का स्टॉफ, बीजेपी के कार्यकर्र्ता उपस्थित रहे जो विधायक को दूध दुहते देख चकित रह गए। दुध दुहने के बाद सभी ने विधायक का तालियों से स्वागत किया और जय यादव जय माधव के जयकारे भी लगाए।

उनके पोस्ट देखकर नागरिक कह रहे है, अक्सर लोग ऊंचाई पर पहुंच कर अपनी जमीन भूल जाते है मगर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव आज की आज भी जमीनी जुड़ाव कायम है।