भिलाई

CG News: बीएसपी से 65 लाख का नट चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 साल बाद पकड़ाया आरोपी

CG News: बीएसपी प्लेट मिल एरिया स्पेयर यार्ड से 65 लाख रुपए के 5 नट चोरी करने वाले आरोपी को 10 साल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
May 19, 2025

CG News: बीएसपी प्लेट मिल एरिया स्पेयर यार्ड से 65 लाख रुपए के 5 नट चोरी करने वाले आरोपी को 10 साल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरार आरोपी रवि सोनी के खिलाफ धारा 379, 447, 467, 468, 471, 120 बी, 34, 25, 26 छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इसके पहले आरोपी उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान को जेल भेजा जा चुका है।

भट्ठी थाना पुलिस ने बताया कि 23 जून 2015 को चोरी हुई थी। बीएसपी प्लेट मिल के उपमहाप्रबंधक गहन सेनगुप्ता ने शिकायत थी कि भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल एरिया स्पेयर यार्ड से 65 लाख कीमत के 5 नट चोर हो गई। खोजबीन कर आरोपी उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया। ट्रक सीजी 07 एवी 2670 को जप्त किया। मामले में मुख्य आरोपी रवि सोनी फरार था। 10 साल के बाद जामुल से गिरफ्तार किया।

4157 किलोग्राम का एक नट

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कूटरचित बिल्टी चालान तैयार कर अवैधानिक रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर घुसते थे। संयंत्र परिसर के प्लेट मिल स्पेयर यार्ड से चोरी करते थे। टीआई ने बताया कि एक नट का वजन 4157 किलोग्राम है। इस तरह पांच नट की चोरी की थी।

Published on:
19 May 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर