भिलाई

CG News: छत्तीसगढ़ निवासियों को कुर्बान करनी पड़ी थी अपनी प्यास, आखिर क्या थी वजह?

CG News: भिलाई जिले में भारत को परमाणु संपन्न देश बनाने में छत्तीसगढ़ के बोदला माइंस का भी अहम किरदार है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा से 10 किलोमीटर दूर जंगल में बोदला माइंस है।

3 min read
Nov 17, 2024

CG News: देवेंद्र गोस्वामी. छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में भारत को परमाणु संपन्न देश बनाने में छत्तीसगढ़ के बोदला माइंस का भी अहम किरदार है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा से 10 किलोमीटर दूर जंगल में बोदला माइंस है। यह वही माइंस है, जिसने देश को सबसे पहले यूरेनियम दिया। 11 से 13 मई 1998 को राजस्थान के पोखरन में हुए भारत के परमाणु बम परीक्षण में इस्तेमाल हुआ यूरेनियम बोदला माइंस से भी निकाला गया।

CG News: साल 1976 यानी अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान बोदला माइंस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में यूरेनियम की खोज की गई। इसके तुरंत बाद ही यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में यहां यूरेनियम की खुदाई शुरू हुई। कई टन यूरेनियम निकालने के बाद साल 1991 में माइंस को बंद कर दिया गया। भले ही अब माइंस बंद है, लेकिन इसकी भव्यता आज भी बरकरार है।

CG News: पहले खुशी, फिर मिलने लगा गम

CG News: तीन दशक पहले बंद हो चुकी बोदला माइंस आज कौड़ीकसा के लिए एक भयानक ख्वाब जैसे ही है। भले ही यहां से देश को यूरेनियम का भंडार मिला, लेकिन इसके लिए लोगों ने अपनी प्यास कुर्बान की है। बात साल 2001 की है, जब दुर्ग बीआईटी के प्रोफेसरों को अपनी रिसर्च में कौढ़ीकसा मौत की गोद में बैठा हुआ महसूस हुआ।

CG News: रिसर्च में सामने आया कि खदान से यूरेनियम तो निकल लिया गया, लेकिन इसका एक अंग आर्सेनिक अब भी यहां मौजूद है। आर्सेनिक भी एक तरह का केमिकल है जो पानी में घुलकर हजारों की जान ले सकता है। कौड़ीकस गांव और उससे लगे इलाकों के हैंडपंप से निकल रहे पानी में भारी मात्रा में आर्सेनिक मिला।

बीआईटी की रिसर्च रिपोर्ट शासन तक भी पहुंची। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस माइंस को पूरी तरह से बंद किया गया। इसके साथ ही गांव के हर बोरवेल, हैंडपंप और कुएं को भी बंद करने का आदेश पारित हुआ। तब से लेकर आज तक माइंस के आसपास के इलाके और पूरा कौड़ीकस गांव शिवनाथ से सप्लाई होने वाला पानी का इस्तेमाल करता है।

मिट्टी में अब भी मिलता है आर्सेनिक

CG News: इस रिसर्च में शामिल रहे बीआईटी के प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सार ने बताया कि पानी में आर्सेनिक की खबर मिलने के बात कौढ़ीकसा और इससे लगे गांवों में आग की तरह फैली। उस समय लोग इतने खौफ में थे कि, कौड़ीकसा और आसपास के गांवों में अपनी बेटियों की शादी तक नहीं करना चाहते थे। बता दें कि आर्सेनिक यूरेनियम का सब्सिड्रीयर केमिकल है जिसकी वजह से कैंसर होता है।

दुर्ग बीआईटी ने 2023 में इसी प्रोजेक्ट पर एक और रिसर्च फाइल की है। इस रिसर्च में सामने आया है कि, आज यह माइंस दशक से बंद है, लेकिन यूरेनियम और आर्सेनिक का असर अब भी यहां देखने को मिलता है। यहां की मिट्टी इससे प्रभावित है, जिससे खेती के बाद उगी चीजों में आर्सेनिक और यूरेनियम के कुछ तत्व मिलते हैं। यह रिसर्च इंटरनेशनल लेवल के जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है।

अब भी मौजूद हैं कॉटेज और मशीनें

माइंस एरिया में सालों पहले लगाई गई मशीनें जंग खा रही हैं तो वहीं बनाई गई बिल्डिंग खंडहर हो गईं।माइंस के संचालन के दौरान यहां तारमटोला में रेसीडेंस एरिया तैयार गया था। जहां माइंस के अधिकारी और कर्मचारी निवास करते थे। रेसीडेंस एरिया आज भी सबूत के तौर पर मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1990-91 के बीच माइंस का संचालन बंद हुआ जो आज भी बंद है। बंद खदान को लेकर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की ओर से संसद में सवाल भी किया गया था।

Updated on:
17 Nov 2024 09:20 am
Published on:
17 Nov 2024 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर