भिलाई

CG Weather Update: आज से तीन दिन तक तेज बारिश के संकेत, गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

CG Weather Update: प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग जाने से उमस और गर्मी बढ़ गई है। दूसरी ओर वायरल फीवर के मरीज बढ़ते जा रहे है। इस बीच राहत की अच्छी खबर सामने आई है..

2 min read
Jul 22, 2025
CG Weather Update: बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी (photo-patrika)

CG Weather Update: मौसम हर दिन बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश और कभी बेचैन कर देने वाली उमस। इस मौसम ने दुर्ग जिले के अस्पतालों में भीड़ बढ़ा दी है। (CG News) सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के साथ लोग हलाकान हो रहे हैं। सोमवार को भी दुर्ग जिले में पहले सुबह मौसम खुल रहा, लेकिन दोपहर में बारिश हो गई। इसके बाद शाम को भी रुक-रुककर हल्की वर्षा होती रही।

CG Weather Update: अब तक हुई बारिश का हिसाब

इससे पहले रविवार की रात को जिले में 7.2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अधिकतम तापमान औसत से 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री की गिरावट पर 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

23 से बारिश में तेजी के आसा

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, 23 जुलाई से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश में तेजी आ सकती है। वहीं 23 से 26 जुलाई के बीच दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उधर, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक निन दाब का क्षेत्र बनना भी संभावित है, जिससे वर्षा की गतिविधि में तेजी आएगी।

अहिवारा में अधिक बारिश

जिले में 1 जून से 21 जुलाई तक 368.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सार्वाधिक वर्षा 474.0 मिमी अहिवारा तहसील में और न्यूनतम 301.4 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 309.0 मिमी, तहसील पाटन में 444.1 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 307.4 मिमी और दुर्ग में 374.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 21 जुलाई को दुर्ग में 8.4 मिमी, धमधा में 22.4 मिमी, पाटन में 4.4 मिमी,बोरी में 5.0 मिमी, भिलाई 3 में 9.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 8.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Published on:
22 Jul 2025 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर