भिलाई

CG News: एक पेपर में नकल, सभी विषयों की परीक्षा निरस्त, यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

CG News: विश्वविद्यालय ने इन 18 विद्यार्थियों की पूरी परीक्षा ही निरस्त कर दी है। अब इन विद्यार्थियों का पूरा सेमेस्टर बर्बाद हो गया है। इनको सभी विषयों की परीक्षा दोबारा से दिलानी होगी।

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

CG News: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने एनईपी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल पकड़ी थी। सबसे अधिक नकलची बीए की परीक्षा में धरे गए थे। अब विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी अनफेयर मींस यानी यूएफएम कमेटी ने नकल के इन मामलों पर फैसला सुना दिया है। यूएफएम टीम ने बीए के श्रेणी बी में रख कर उनकी उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया है, जिसमें उन्होंने नकल की थी।

इसके अलावा 18 विद्यार्थी ऐसे रहे, जो कक्ष में मोबाइल फोन से उत्तर देख उत्तरपुस्तिका भरते मिले। वहीं कुछ अपने साथ पूरी किताब ही ले आए। ऐसे प्रकरणों को यूएफएम ने श्रेणी सी में रखकर कार्रवाई की है। भले ही उन्होंने एक विषय की परीक्षा में नकल की थी, लेकिन उनके पास मिली नकल सामाग्री क्षमायोग्य नहीं थी, इसलिए विश्वविद्यालय ने इन 18 विद्यार्थियों की पूरी परीक्षा ही निरस्त कर दी है। अब इन विद्यार्थियों का पूरा सेमेस्टर बर्बाद हो गया है। इनको सभी विषयों की परीक्षा दोबारा से दिलानी होगी।

शॉर्ट कट ने निरस्त कराई परीक्षा

रीडिंग-राइटिंग भूल चुके परीक्षार्थी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में नकल का सहारा ले रहे हैं। शॉर्ट के चक्कर में स्मार्ट फोन में एक परीक्षार्थी पूरी की पूरी कुंजी पीडीएफ बना कर ले आए। बार-बार जेब की तरफ हाथ रखने और अजीब सी हरकतों से उसका भेद खुल गया। छात्र को मोबाइल फोन और उसमें पीडीएसफ के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया। इसमें मोबाइल देखकर उत्तर लिखने वाले परीक्षार्थियों को सबसे ज्यादा नकल प्रकरण बनाया गया है। विवि की परीक्षा में 24 परीक्षार्थी विषय से संबंधित अवांछित पेपर साथ में लिए हुए परीक्षा हॉल में बैठे थे।

Published on:
19 Apr 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर