भिलाई

सेक्सटार्सन की आशंका, गुरुद्वारा जाने निकला और ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, पुजिस जांच में जुटी

Crime News: भिलाई में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उसकी लाश पुलिस ने बरामद की है..

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
आत्महत्या ( Photo - Patrika )

Crime News: भिलाई में सेक्सटार्सन और हनीट्रैप के चलते एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। दरअसल परिजनों से गुरुद्वारा जाने बोलकर युवक शांतिनगर स्थित घर से निकला और लौट कर नहीं आया। वहीं खोजबीन के बाद उसकी लाश रेलवे ट्रैक में मिली।

Crime News: परिजनों ने लगाया हनीट्रैप का आरोप

परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने को सूचना मिली कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर कटा शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर परिजनों का आरोप है कि हनीट्रैप में फंसाकर कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी का केस

एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि शांति नगर सड़क-1 निवासी हरिंदर सिंह पिता जोगिंदर सिंह (31 वर्ष) घर से गुरुद्वारा जाने का बोलकर निकला और वापस नहीं आया। उसकी खोजबीन की। इसके बाद वैशाली नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। देर रात पावर हाउस के पास पटरी पर उसका शव मिला। संभवत: उसने सुसाइड की है। मामला जीआरपी पुलिस दर्ज कर जांच कर रही है।

आया था किसी महिला का फोन

हरिंदर सिंह के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया कि करीब सप्ताह भर से वह परेशान रहता था। उसके मोबाइल पर किसी महिला का फोन आ रहा था। वह उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। सेक्सटार्सन और हनीट्रैप कर उसे फंसाया गया। जिससे वह काफी तनाव में था।

Updated on:
15 Jun 2025 01:07 pm
Published on:
15 Jun 2025 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर