भिलाई

भिलाई गोली कांड: मर्डर के इरादे से घर में घुसे बदमाश ने की हवाई फायरिंग, सुबह पुलिस ने दबोचा

Crime News: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने पहचान की है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम लगी हुई है..

2 min read
Jun 03, 2025
भिलाई गोली कांड का मुख्य आरोपी ( Photo - Patrika )

Crime News: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने पहचान की है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में रविवार को आदर्श नगर कैंप-1 में सूरज सिंह के घर के बाहर हवाई फायर हुआ था। इसमें 4 आरोपियों की पहचान की गई।

Crime News: पुराने विवाद में चली गोली

मुख्य आरोपी रविशंकर यादव उर्फ रवि सतनामी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने एक राउंड फायर किया था। पुलिस ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज के कारण घटना हुई। छावनी थाना क्षेत्र में एक शस की हत्या करने के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिस वक्त वे पहुंचे, तब वह शख्स घर पर नहीं था।

तलवार व पिस्टल के साथ पहुंचे बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकले। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस पूरी रात खाक छानती रही। इस मामले में एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं एक अन्य से भी पूछताछ की जा रही है।

तलवार और पिस्टर लेकर पहुंचे

छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में निवासी सूरज सिंह पर हमला करने के इरादे से चार से पांच बदमाश दोपहिया से पहुंचे। उनके हाथों में तलवार व पिस्टल थी। उस समय सूरज किसी काम से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी गोल्डी सिंह, बच्चे और मां ही थे। रात करीब 8 बजे एक युवक पहुंचा और सूरज को बुलाने लगा। युवक के हाथ में पिस्टल था।

लेनदेन को लेकर विवाद

सूरज के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि रविशंकर व सूरज मछली का व्यापार करते थे। दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रविशंकर रात को दरवाजा पीटने लगा तो उसे बताया कि सूरज नहीं है, इसके बाद वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। दरवाजा नहीं खुलने से वह नाराज हो गया और गुस्से में हवाई फायर कर गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीन टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र के लिए रवाना किया। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Published on:
03 Jun 2025 04:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर