
मछली को लेकर हुआ था विवाद ( Photo - Patrika )
Crime News: भिलाई में कुछ गंडे बदमाश ने दिनदहाड़े फायरिंग कर सनसनी फैला दी। कैंप-1 आदर्श नगर में की यह घटना हैं, जहां एक युवक ने गोली चला दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोग तलवार और पिस्टल लेकर पहुंच हुए थे। गोली कांड की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। रवि और सूरज यादव दोस्त हैं। पहले शराब के व्यवसाय में साथी थे। वर्तमान में रवि मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस से मछली का व्यवसाय करता है। वह दोस्त सूरज यादव के घर मछली लेकर आया था, लेकिन सूरज ने मछली लेने से इनकार कर दिया। सूरज का आरोप है कि इस पर रवि ने फायरिंग कर दिया। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी रवि अभी नहीं मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है।
सूरज सिंह ने बताया कि 5-6 महीने पहले वो और रविशंकर साथ में मछली का व्यवसाय शुरू किए थे। दोनों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने के चलते उसके साथ काम करना बंद कर दिया। तब से रविशंकर उससे दुश्मनी रखता है। सूरज सिंह गोल्डी के साथ जाकर छावनी थाने में मामला दर्ज कराया है।
गोली चलने की घटना के बाद छावनी टीआई मोनिका पांडेय तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर गईं। उन्होंने अलग-अलग सिपाहियों को रविशंकर और अन्य गुंडो का पता लगाने के लिए भेजा। इसके साथ छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और एएसपी सुखनंदन राठौर भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी घटना स्थल और आसपास की जगहों का मुआयना किया। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
02 Jun 2025 02:31 pm
Published on:
02 Jun 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
