Crime News: घायल पिता धरमपाल मारकंडे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र शंकरदास मारकंडे को गिरफ्तार
Crime News: बहू से विवाद करने पर पिता ने पुत्र को मना किया तो पुत्र तैश में आ गया। उसने पिता से गाली गलौज करते हुए ईंट उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। घायल पिता धरमपाल मारकंडे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र शंकरदास मारकंडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि ग्राम राहटादाह निवासी मुसाफिरदास मारकंडे (27 वर्ष) ने थाने में इस मामले की शिकायत की। शिकायतकर्ता मुसाफिरदास मृतक का भतीजा है। उसने पुलिस को बताया कि 24 मई की रात 10 बजे उनके बड़े पिता धरमपाल मारकंडे खाना खाकर घर में आराम कर रहे थे। इधर उनका बेटा शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ गाली गलौज कर रहा था। धरमपाल ने शंकर को लड़ाई झगड़ा करने से मना किया।
पिता के मना करने पर शंकर मारकंडे आग बबूला हो गया। उसने अपने पिता धरमपाल पर ईंट से वार कर दिया। इससे घरमपाल के सिर पर गंभीर चोट आई। बाए आंख के पास भी चोट लगी। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 4 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
धमधा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकरदास मारकंडे के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 103 बीएनएस के तहत अपराध किया। आरोपी पुत्र शंकरदास मारकंडे को गिरतार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हमला में प्रयोग किए ईंट को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी को न्यायाकि रिमांड पर जेल भेजा गया।