CG News: कच्चा माल से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर औंधी और नारधा रोड पर पलट गया। ट्रक मालिक ने दूसरी गाड़ी में माल को शिफ्ट कर भेज दिया, लेकिन चालक से कहा कि जब तक गाड़ी बन नहीं जाती, तब तक उसकी रखवाली करना है।
CG News: कच्चा माल से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर औंधी और नारधा रोड पर पलट गया। ट्रक मालिक ने दूसरी गाड़ी में माल को शिफ्ट कर भेज दिया, लेकिन चालक से कहा कि जब तक गाड़ी बन नहीं जाती, तब तक उसकी रखवाली करना है। छठवें दिन उसकी तबियत बिगड़ी और चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक धूप लगने से उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगा।
भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि 23 मई को औंधी से नारधा रोड़ पर कच्चा माल से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक का कुछ सामान सड़क पर बिखर भी गया। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और भानुप्रतापपुर निवासी ट्रक मालिक संतोष पारख को बुलाया। वह मौके पर पहुंचा और कच्चे माल को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करा दिया।
दल्लीराजहरा निवासी चालक परवेज (45 वर्ष) को गाड़ी की रखवाली के लिए बोला। चालक चिलचिलाती धूप में रात और दिन ट्रक की रखवाली करता रहा। इस बीच उसकी तबियत बिगड़ गई। परवेज ने अपने मालिक को जानकारी दी, लेकिन उसका मालिक एक दिन बाद आने को बोला। इधर बुधवार को सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
टीआई ने बताया कि चालक परवेज ट्रक में ही रहकर उसकी रखवाली कर रहा था। 6 दिनों तक वह गाड़ी में रहकर उसकी देखरेख करता रहा। चिलचिलाती धूप से उसकी तबियत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद और भी स्पष्ट हो जाएगा।