CG Crime: शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। इधर रात में संदेही जयदीप साहू ने भागवत से पुराने विवाद को लेकर झगड़ा किया। हत्या की नीयत से वह पहले से चाकू लेकर गया था।
CG Crime: ग्राम रामपुर में भागवत मारकंडे की गांव के बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस की टीम संदेही जयदीप साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कुम्हारी थाना प्रभारी सुभाष बोरकर ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11.30 बजे ग्राम रामपुर चोरहा की घटना है। 19 अप्रेल को भागवत मारकंडे पिता इतवारी राम (55 वर्ष) के बेटे की शादी थी। शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। इधर रात में संदेही जयदीप साहू ने भागवत से पुराने विवाद को लेकर झगड़ा किया। हत्या की नीयत से वह पहले से चाकू लेकर गया था।
पहले वार गले में किया, जिससे चाकू अंदर तक घुस गई। इसके बाद भूजा और पीछे चाकू लगा। भागवत जमीन पर गिर गया। परिजन भागवत को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें संदेही जयदीप साहू नजर आ रहा है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी तलाश की जा रही है। इधर बेटी की शादी में उत्साहित परिवार में मातम पसर गया।