Bhilai News: भिलाई पावर हाउस सूर्या मोटर्स में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्मिशमन दल ने आग को बुझाया। इस आगजनी में संचालक को काफी नुकसान हुआ।
Fire In Electric Vehicle Shop: भिलाई पावर हाउस सूर्या मोटर्स में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्मिशमन दल ने आग को बुझाया। इस आगजनी में संचालक को काफी नुकसान हुआ। कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है। सूर्या मोटर्स के संचालक चंदन शर्मा ने सूचना दी।
सूचना पाकर दमकल दल मौके पर पहुंचे। करीब 1 घंटे में आग को बुझा लिया गया। शोरुम में पांच नई और तीन चार पुरानी ईवी वीकल्स थी। जिसमें 2 नई और तीन पुरानी वीकल जल गई। इसके अलावा फर्नीचर और फाल सिलिंग जल गई। प्राथमिक दृष्टि में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।