भिलाई

CG News: मोंगरा बैराज के कैचमेंट में जमकर बारिश, शिवनाथ में छोड़ा 15 हजार क्यूसेक पानी

CG News: बारिश से लगातार जलभराव को देखते हुए शिवनाथ नदी में 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अब तक स्थिर चल रही शिवनाथ के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
मोंगरा बैराज के कैचमेंट में जमकर बारिश (Photo Patrika)

CG News: मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से लगातार जलभराव को देखते हुए शिवनाथ नदी में 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अब तक स्थिर चल रही शिवनाथ के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि इससे बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी।

मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया राजनांदगांव व कांकेर के कई हिस्से में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। इससे मोंगरा बैराज में लगातार जलभराव हो रहा है। मोंगरा बैराज से पहले सुबह 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ऊपरी क्षेत्र से लगातार आवक के चलते दोपहर तक इसे बढ़ाकर 7000 क्यूसेक करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बैराज में पानी लगातार बढ़ रहा है।

इसे देखते हुए रात 8 बजे पानी की मात्रा को बढ़ाकर 15 हजार क्यूसेक कर दिया गया। मोंगरा से छोड़े गए पानी के मंगलवार की दोपहर तक शिवनाथ के महमरा एनीकट में पहुंचने की संभावना है। इससे शिवनाथ के जल स्तर में आंशिक बढ़ोतरी होगी।

महमरा एनिकट के चारों गेट खोले गए

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद एहतियात के तौर पर शिवनाथ पर महमरा एनीकट के चार गेट खोल दिए हैं, लेकिन एनीकट पर उफान के खतरे की संभावना कम ही है। सोमवार को बारिश के दौरान दुर्ग इंदिरा मार्केट स्थित मटन मार्केट के प्रवेश द्वार के पास करीब 8 फीट दीवार गिर गई। इस दौरान दीवार के आसपास कोई भी नहीं था। नगर निगम ने मटन मार्केट की बिल्डिंग को पहले ही जर्जर घोषित कर दिया है। इसके बाद भी कुछ लोग यहां बैठकर कारोबार कर रहे हैं।

Published on:
08 Jul 2025 12:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर